ट्रैकिंग पर निकले अमरीकन युवक का 8 दिन बाद शव बरामद

धर्मशाला : मकलोडगंज के नड्डी गांव के रमणीक पर्यटन स्थल गुना माता ट्रैक की ट्रैकिंग पर निकले विदेशी पर्यटक की आठ दिन बाद लाश मिली है। बल गांव में उसका शव गलू वाटरफॉल के पास बरामद हुआ है। एडीएम रोहित राठौर ने खबर की पुष्टि की है। मंगलवार को पर्वतारोहण प्रशिक्षण संस्थान मकलोडगंज की टीम, स्थानीय पुलिस व गाइड्स ने अमरीकी नागरिक का शव ढूंढा।

युवक की तलाश के लिए ड्रोन और स्थानीय टूरिस्ट गाइड्स का सहयोग भी लिया गया। मृतक की पहचान अमरीका के मैक्समिलियन लोरेंज के तौर पर हुई है। गौर हो कि मैक्समिलियन लोरेंज पिछले 15 दिनों से इसी ट्रैक पर ट्रैकिंग पर निकला था कि अचानक वह रास्ते से भटक गया और लापता हो गया।

युवक नड्डी गांव के आरा कैंप में पिछले 15 दिनों से ठहरा हुआ था। सात नवंबर को फुलमून के दिन ध्यान साधना के लिए वह गुना माता ट्रैक पर गया और उसके बाद लापता हो गया। अमरीकन के लापता होने की सूचना मिलते ही कांगड़ा पुलिस और जिला प्रशासन तुरंत हरकत में आ गए। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम रवाना कर दी गई और आज उसका शव बरामद हुआ।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।