संगीत मिटाएगा दीपिका के जीवन का अँधेरा

सुंदरनगर के विशेष योग्यता वाले बच्चों के स्कूल (कन्या) की दृष्टिबाधित छात्रा दीपिका का संगीत में चयन हुआ है। दीपिका को नजरों से बेशक अंधेरा मिला लेकिन उसकी आवाज ने उसे एक नई रोशनी दे दी है।

शिमला में हुआ विशेष आडिशन

शिमला के गेयटी थियेटर में कोलकाता के संस्थान द्वारा विशेष योग्यता वाले बच्चों के लिए विशेष ऑडीशन आयोजित किया गया है, जिसमें सुंदरनगर के हरिपुर स्थित विशेष योग्यता वाले लड़कियों के स्कूल से दीपिका सहित 4 छात्राएं शिमला में ऑडीशन में शामिल हुईं, जिसमें 8वीं कक्षा की दृष्टिबाधित छात्रा दीपिका ने बेहतर प्रदर्शन कर पहला स्थान हासिल किया है।

 

नि:शुल्क मिलेगा प्रशिक्षण

दीपिका को संस्थान की ओर से एक साल तक कोलकाता में नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। दीपिका के चयन से उसके स्कूल और परिवार में खुशी की लहर है।