web-design-development-joginder-nagar-training-course-inimist-academy

धूमधाम से मनाया जा रहा है करवाचौथ पर्व

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर और इसके आसपास के क्षेत्रों में भी करवाचौथ की धूम है. सुबह से ही महिलाएं सजधज पूजा पाठ के साथ -साथ भजन कीर्तन कर रही हैं. इसके अलावा मंदिरों में भी आशीर्वाद लिया जा रहा है. इस पर्व की धूम कई दिन पहले से शुरू हो जाती है तथा महिलाओं में इस पर्व के प्रति विशेष उत्साह होता है.

पति की दीर्घायु के लिए कामना के साथ इस व्रत को किया जाता है तथा करवा की कथा भी सुनाई जाती है. कथा के बाद रात को चाँद के दीदार के साथ ही व्रत को खोला जाता है तथा व्रत पूर्ण माना जाता है. इसी क्रम में उपमंडल के सभी गांवों में करवा के उपलक्ष में महिलाएं भजन कीर्तन कर रही हैं जबकि इसके साथ साथ कथा भी सुनाई जा रही है. बाज़ार में भी खूब भीड़ देखने को मिल रही है.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।