शिमला : केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं युवा व खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने नई दिल्ली में केंद्रीय ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह से मिले। अनुराग सिंह ठाकुर ने ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री से भेंट के दौरान बारिश व बाढ़ से हिमाचल में सड़कों व घरों को हुए नुक़सान से राहत देने का अनुरोध किया।
अनुराग सिंह ठाकुर ने गिरिराज सिंह से प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना में 2700 किलोमीटर की सड़कें व आवास योजना में 5000 घरों के निर्माण की मांग की।
अनुराग ठाकुर ने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्री ने उन की 2700 किलोमीटर सड़क निर्माण की मांग को तत्काल स्वीकार कर लिया।
भेंट के दौरान श्री ठाकुर ने गिरिराज सिंह को हाल के दिनों में हिमाचल में भारी वर्षा के कारण हुए नुकसान से भी अवगत कराया। इस भेंट के दौरान भाजपा हिमाचल के वरिष्ठ नेता व नयना देवी से विधायक रणधीर शर्मा भी उपस्थित रहे।
अनुराग ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री से निवेदन किया किया हिमाचल के ग्रामीण इलाक़ों में जो सड़कें बाढ़ के कारण बह गईं है, उनका पुनर्निर्माण जल्द प्रारंभ करवाया जाए।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि गिरिराज सिंह से उन्होंनेे ग्रामीण इलाक़ों में बारिश से घर गिरने के विषय पर भी बात की। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत हिमाचल में बारिश-बाढ़ प्रभावित पात्रों को घर बना कर दिया जा सके, इस विषय पर भी चर्चा हुई।
उन्होंने प्रदेश में बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए 5000 घरों के निर्माण की माँग रखी जिसे भी उन्होंने स्वीकार कर लिया है। पिछले नौ वर्षों में हिमाचल में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 15331 घरों का निर्माण हो हुआ है।