शिमला : प्रारंभिक शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश के विद्यार्थियों की लर्निंग स्किल को बढ़ाने के लिए जल्द ही अभियान शुरू करेगा। इसके अंतर्गत सभी विषयों में बच्चों की लर्निंग क्षमता को बढ़ाने को कार्य किया जाएगा।
प्रारंभिक शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों का कहना है कि इस अभियान की शुरूआत जिला शिमला से की जाएगी। जिला शिमला के तीन शिक्षा खंडों में इसे पायलट प्रोजेेक्ट के तौर पर शुरू किया जाएगा।
यदि पायलट प्रोजेक्ट के परिणाम अच्छे रहे तो आगामी दिनों में इसे प्रदेश के सभी जिलों में शुरू किया जाएगा।
शिक्षा विभाग द्वारा इस पॉयलट प्रोजेक्ट को जुलाई माह से शुरू करना था, लेकिन भारी बारिश व भूस्खलन के चलते स्कूल बंद थे।
इसके चलते देरी हुई है, लेकिन अब शिमला जिला के सभी स्कूल खुल गए है तो विभाग जल्द ही पॉयलट प्रोजेक्ट को शुरू करेगा।
विद्यार्थियों की पठन-पाठन क्षमता को बढ़ाने के लिए शिक्षा निदेशालय ने योजना तैयार कर ली है। इसमें शिमला जिला के तीन शिक्षा खंडों का चयन किया गया है,
जिसमें शिक्षा खंड शिमला, मशोबरा व बलदेंया के स्कूलों को शामिल किया गया है। यदि इन शिक्षा खंडों में विभाग का पायलट प्रोजेक्ट खरा उतरता है, तो पूरे प्रदेश में इसे आगामी दिनों में शुरू किया जाएगा।