जोगिन्दरनगर : चंबा जिले के किहार बाजार में आईबी में तैनात जोगिन्दरनगर के एएसआई अरुण कुमार कि बुधवार तड़के संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अरुण का शव किहार पुलिस स्टेशन से मात्र 80 मीटर दूर सड़के किनारे पड़ा मिला।
जिसकी सूचना मिलते ही चंबा के एसपी, एसडीएम किहार, स्थानीय डीएसपी अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी। स्था
नीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर तहकीकात के लिए फॉरेंसिक टीम को भी घटना स्थल पर बुलाया। ताकि की घटना की गहनता से जांच हो सके ।
अरुण कुमार का एक बेटा है जो ग्याहरवीं कक्षा में पंजाब के होशियारपुर में पढ़ता है और अपनी मां पूजा के साथ होशियारपुर में ही रहता है।
चंबा पुलिस ने घटना की जानकारी सुबह अरुण कुमार की पत्नी पूजा को होशियारपुर मे दी। अरुण कुमार की पत्नी पूजा अपने बच्चे सहित घटनास्थल के लिए रवाना हो गई जबकि जोगिन्दरनगर से उसके परिवार के सदस्य बाद दोपहर चंबा के किहार के लिए रवाना हुए।
अरुण कुमार की पत्नी हाउसवाइफ है जबकि उसके ससुर जोगिन्दरनगर के राजस्व विभाग मे सुपरीटेंडेंट व माता शकुंतला जोगिन्दरनगर के चौंतड़ा ब्लॉक से सेवानिवृत हुए हैं।
अरुण कुमार की संदिग्ध मौत पर पूर्व मंत्री ठाकुर गुलाब सिंह, पूर्व विधायक ठाकुर सुरेंद्र पाल, प्रदेश कांग्रेस सचिव जीवन ठाकुर ने शोक प्रकट करते हुए प्रदेश सरकार से मांग की है कि घटना की विस्तृत जानकारी इकट्ठी करके दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।