धरमेहड़ व तरस्वाण स्कूलों में लगी कोरोना वैक्सीन

चौहारघाटी : प्रदेश में 15 से 18 वर्ष के स्कूली छात्र-छात्राओं को कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत चौहार घाटी में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धरमेहड़ व राजकीय उच्च पाठशाला तरस्वाण में शुक्रवार को बच्चों को कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण का आयोजन किया गया.

तरस्वाण स्कूल का विद्यार्थी टीका लगाते हुए

 

 

 

 

 

राजकीय उच्च पाठशाला तरस्वान में दसवीं कक्षा के छात्र -छात्राओं को वैक्सीन लगाई गई. इस अवसर पर विद्यालय में कार्यरत टीजीटी अजय कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी ऋषभ शर्मा, फीमेल हेल्थ वर्कर नारकली, आशा वर्कर कमला देवी व देव कली उपस्थित थे.

टीकाकरण के पश्चात अधिकारी व कर्मचारियों के साथ तरस्वाण स्कूल के विद्यार्थी

 

 

 

 

 

इसके अलावा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धरमेहड़ में भी कक्षा दसवीं से बाहरवीं के विद्यार्थियों के लिए टीकाकरण का आयोजन किया गया. इस अवसर पर राजनितिक शाश्त्र के प्रवक्ता जगदीश चंद व टीजीटी सुन्दर सिंह भी उपस्थित थे.