बर्फबारी और बारिश से समूचे जोगिन्दरनगर क्षेत्र में शीतलहर

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर की पहाड़ियों व चौहारघाटी में हो रही बर्फ़बारी व निचले क्षेत्र में बारिश से समूचा जोगिन्दरनगर क्षेत्र शीतलहर की चपेट में है. गुरूवार सुबह ही बारिश और बर्फबारी का क्रम शुरू हुआ तथा दिनभर बर्फबारी और बारिश होती रही. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार आगामी 5 फरवरी तक प्रदेश में बर्फ़बारी और बारिश की सम्भावना है .

कुफरधार में बर्फ़बारी का नज़ारा

 

गुरूवार सुबह ही शुरू हुई बर्फ़बारी के कारण घटासनी -बरोट मार्ग में ड्यूटी जाने वाले कर्मचारियों व पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

 

वहीँ मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में 2 से 5 फरवरी तक बारिश और बर्फबारी का होगी। हालांकि, पांच फरवरी को मैदानी भागों में मौसम साफ रहने के आसार हैं। हिमाचल प्रदेश में इस बार जनवरी में 11 वर्षों में सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड हुई है।

 

 

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।