बारिश और बर्फ़बारी से हिमाचल प्रदेश में शीतलहर

की पहली बारिश से समस्त हिमाचल शीतलहर की चपेट में आ गया है। पिछले दो दिन से सूर्यदेव और बादलों की आंख मिचौनी ने गुुुरुवार को अलग रूप ले लिया और आसमान में छाए बादल फूट गए, जिसके चलते प्रदेश के कई जिलों में बारिश शुरू हो गई, जबकि चोटियों पर हिमपात दर्ज किया गया है।

हिमाचल में हुआ ताज़ा हिमपात

बात अगर चंबा जिला की करें तो यहां साच पास, जोत और मणिमहेश में ताजा हिमपात दर्ज किया गया है, जबकि बाकी क्षेत्रों में सुबह सात बजे से लेकर 1 बजे तक बारिश का दौर जारी रहा।

इसी तरह प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा में अल सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहा, जबकि धौलाधार में बर्फबारी हुई है। इसी तरह हमीरपुर जिला में बादल छाए रहे, जबकि जिला के नादौन में हल्की फुल्की बारिश दर्ज की गई है।

ऊना में भी हल्की बारिश रिकार्ड की गई है, जिसके चलते जिला शीतलहर की चपेट में आ गया है। बिलासपुर जिला में भी रुक-रुककर बारिश बारिश का दौर जारी है। सोलन और सिरमौर जिला में बादल छाए हुए हैं।

माना जा रहा है कि यहां शाम तक बारिश हो सकती है। इसके अलावा लाहुल-स्पीति में हल्की बर्फबारी हुई है, जबकि कुल्लू में बारिश से मौसम काफी ठंडा हो गया है। किन्नौर की ऊंची चोटियों पर फाहे गिरे हैं।

अटल टनल के पास हिमपात
केलांग। अटल टनल के साउथ और नॉर्थ पोर्टल में हल्की बर्फबारी के दौर जारी है। हालांकि वाहनों की आवाजाही के कारण सडक़ पर फिलहाल बर्फ की परत टिक नहीं पाई है, लेकिन सडक़ किनारे करीब 2 इंच तक बर्फ की परत जम गई है।

लाहुल स्पीति प्रशासन ने अटल टनल होकर आवजाही करने वाले वाहन चालकों को एहतियात बरतने की अपील की है।

अटल टनल में तैनात पुलिस जवानों ने बताया कि हल्की बर्फबारी के बीच अटल टनल होकर मनाली केलांग के बीच फिलहाल वाहनों की आवजाही जारी है, लेकिन देर शाम तक बर्फ गिरने का सिलसिला यूं ही जारी रहा, तो अटल टनल होकर वाहनों की आवजाही पर ब्रेक लग सकती है।

उधर, बर्फबारी को देखने के लिए कई पर्यटक अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल पहुंचे हैं। उपायुक्त लाहुल-स्पीति राहुल कुमार ने बर्फबारी को देखते हुए खासकर पर्यटकों को सफर के दौरान एहतियात बरतने की सलाह दी है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।