आज मंत्रिमंडल की बैठक,कई भर्तियों पर होंगे फैसले

शिमला : पहली दिसंबर को हिमाचल प्रदेश राज्य मंत्रिमंडल की बैठक सचिवालय में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में होगी। 19 दिसंबर से धर्मशाला में शुरू हो रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले होने वाली यह बैठक अहम है।

इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट भर्ती का मामला भेजा जा रहा है। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों के बाद हेल्थ कुछ और एजेंडा भी इस बैठक में रखेगा।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सुखाश्रय योजना के लिए जिला स्तरीय कमेटी पर फैसला करवाने का एजेंडा ले जा सकता है। शिक्षा विभाग से भी संबंधित कुछ मामले कैबिनेट में रखे जा रहे हैं।

पिछली कैबिनेट बैठक के लिए बनाई गई एक एजेंडा आइटम ग्रांट वाले प्राइवेट कॉलेज में रिटायरमेंट एज सरकारी कॉलेज के बराबर करने की पेंडिंग रह गई थी। इन कॉलेज में 60 साल के बाद रिक्वायरमेंट है, जबकि सरकारी में 58 साल के बाद रिटायरमेंट हो जाती है।

इस बार इसे कैबिनेट में रखा जा सकता है। इसी तरह पीटीए टीचर्स और जयराम सरकार के समय आईटी और शास्त्री को दिए गए टीजीटी पदनाम का मामला भी चर्चा के लिए लाया जा सकता है।

जबकि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ये ऐलान कर चुके हैं कि इस बार पुलिस भर्ती में 30 फीसदी आरक्षण महिलाओं को देना है। कैबिनेट के दिन या अगले दिन मुख्यमंत्री प्रशासनिक फेरबदल पर भी फैसला ले सकते हैं।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।