हिमाचल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताज़ा हिमपात होने से शीतलहर

हिमाचल प्रदेश की चोटियों ने एक बार फिर से बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। जिला लाहौल-स्पीति व कुल्लू में पिछले तीन दिनों से मौसम परिवर्तनशील बना हुआ है। बुधवार को लाहौल के ऊंचाई वाले भागों में हिमपात हुआ है। जबकि निचले क्षेत्रों कुल्लू व मनाली में मौसम खराब बना हुआ है।

लाहौल स्पीति में हुआ ताज़ा हिमपात

तापमान में आई गिरावट

बारिश और बर्फ़बारी से तापमान में एक बार फिर गिरावट आई है। हालांकि, मनाली-केलांग मार्ग पर फोर बाई फोर वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप चल रही है। वहीं, फ्लावरिंग सीजन से ठीक पहले मौसम का मिजाज बिगड़ने से बागवान चिंतित हो गए हैं। शिमला में भी बादल छाए हुए हैं।

14 मार्च को भी खराब रहेगा मौसम

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से आज कई स्थानों पर बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई गई है। 14 मार्च को भी कुछ स्थानों पर मौसम खराब बना रह सकता है। वहीं, 15 से 18 मार्च तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। 19 को कुछ स्थानों पर फिर मौसम बिगड़ सकता है।

जोगिन्दरनगर क्षेत्र में शीतलहर

उधर जोगिन्दरनगर क्षेत्र में बारिश,ओलावृष्टि और धौलाधार,बिलिंग घाटी और चौहार घाटी में हो रही बर्फ़बारी से जोगिन्दरनगर और इसके आसपास के क्षेत्र में शीतलहर है। बुधवार शाम को हुई बारिश से एक बार फिर से समस्त क्षेत्र में ठण्ड बढ़ गई है।

फसल के लिए लाभदायक

यह बारिश गेहूं की फसल के अलावा मटर,जौ गोभी सहित अन्य फसलों के लिए लाभदायक साबित हो रही है। बारिश होने से क्षेत्र के किसान और बागवान खुश हैं। उधर शाम को भी मौसम खराब बना हुआ है तथा कल भी बारिश की सम्भावना जताई गई है।