घुमारवीं में बादल फटने से हुआ भारी नुक्सान

जिला बिलासपुर के घुमारवीं में बादल फटने से 13 मवेशियों समेत तीन गोशालाएं, एक बस और एक कार बह गई। तीन घर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। वीरवार देर रात 2:00 बजे धमाके के बाद नाले में आई बाढ़ ने पगौट गांव में तबाही मचाई। इस घटना में करीब 40 लाख के नुकसान का अनुमान है। बिलासपुर जिले की ग्राम पंचायत कुहमझवाड़ के भगौट गांव में बादल फटने के बाद बर्बादी का मंजर देखने को मिला।

बादल फटने से हुआ घर को नुक्सान

पहाड़ी से आए मलबे और बारिश ने भारी नुकसान किया है। भगौट गांव की ऊपरी पहाड़ी पर बादल फटने से नाले में एकाएक भारी मात्रा में मलबे के रूप में पत्थर और मिट्टी पानी के साथ बह कर आए। खतरे को भांपते हुए स्थानीय तीन परिवारों के सदस्य घरों को छोड़ कर सुरक्षित स्थानों की ओर भागे।

खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग और सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने मौके का जायजा लिया। प्रभावितों को 2,70,000 रुपये की अंतरिम राहत राशि प्रदान की गई है। एसडीएम घुमारवीं राजीव ठाकुर ने बताया कि बचाव और राहत दल प्रभावित परिवारों की मदद में जुटे रहे।

भारी बारिश से दधोल-लदरौर सड़क बाधित
भारी बारिश के कारण दधोल-लदरौर सड़क पर भटेड़ पुल के समीप एक अस्थायी सड़क का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बारिश का पानी तेज बहाव के चलते सड़क पर आ गया, जिस वजह से सड़क को भारी क्षति हुई।

अस्थायी सड़क का मलबा पुल पर पहुंच गया। घंटों तक सड़क पर आवाजाही पूरी तरह से बंद रही। दोपहर बाद तीन बजे के करीब यातायात बहाल किया गया।

पानी के तेज बहाव के कारण साथ लगते डंगे को भी क्षति पहुंची है। इसके साथ ही मूसलाधार बारिश के कारण कई नदी नाले उफान पर रहे। क्षेत्र में कई लोगों के घरों में पानी भर गया। सिर खड्ड पर बेला कस्बे में बने मटयाल पुल तक खड्ड का पानी पहुंच जाने से लोगों में भय का माहौल रहा।

सड़क नवीनीकरण का कार्य कर ही कंपनी के अधिकारी मनोहर लाल ने कहा कि बारिश के कारण यातायात बाधित हो गया था, तीन बजे तक मलबा साफ कर दिया गया है। यातायात बहाल कर दिया गया है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

पिछले 24 घंटे के दौरान मंडी जिले के कटौला में 125.6 मिमी, बलद्वाड़ा में 79.0 मिमी, सरकाघाट में 77.3 मिमी बारिश हुई है। बिलासपुर के बरठीं में 84 मिमी और घुमारवीं में 92.4 मिमी बारिश हुई है। हमीरपुर के भराड़ी में 107.0 मिमी, सुजानपुर टीहरा 79.0 मिमी और शिमला के  रोहड़ू में 72 मिमी  बारिश हुई है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।