कुल्लू में बादल फटने से 2 बच्चों की मौत, 5 मकान क्षतिग्रस्त

हिमाचल में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है तथा मूसलाधार बारिश हर रोज कहीं न कहीं कहर बरपा रही है। कुल्लू जिला के आनी उपमंडल की सरघा पंचायत के थाड़ीधार गांव में रविवार को बादल फटा।  ये इलाका रामपुर के दूर दराज दुर्ग पंचायत सरपारा के पास पड़ता है।

 

सुग्गा गाँव की है घटना

बादल फटने से कुल्लू के सुग्गा गांव में 5 मकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। गांवों में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं एक मकान मलबे में दब गया, जहां परिवार के सदस्यों ने भाग कर जान बचाई। लेकिन मलबे में दो बच्चे दब गए। जिनके शवों को निकाल लिया गया है।

2 बच्चे हुए हादसे का शिकार

शनिवार रात 12 बजे के करीब भारी बारिश से सरपारा के सिकासेरी गांव में बादल फटने से बिट्टू राम पुत्र साधू राम का मकान गिर गया। जिसमें बिट्टू के 2 बच्चे मलबे में दब गए। मृतक बच्चे दिवान चंद व सुशील कुमार की उम्र 13 और 11 साल बताई जा रही है। बारिश के कारण सेब और अन्य फसलों को भी नुकसान हुआ है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।