चौंतड़ा के तिब्बती मोनेस्ट्री में रह रही चीनी महिला गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में पुलिस ने जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत चौंतड़ा के तिब्बती मोनेस्ट्री से चीनी मूल की एक महिला को गिरफ्तार किया है. हालांकि, यह गिरफ्तारी बीती 22 अक्तूबर की रात को हुई है, लेकिन पुलिस ने इस पूरे मामले को पूरी तरह से गोपनीय रखा.

पुलिस को सूचना मिली की यहां की एक तिब्बती मठ में बीते 15 दिनों से एक महिला रह रही है, जोकि खुद को नेपाली मूल का बता रही है, जबकि महिला नेपाल की रहने वाली नहीं लग रही. यह महिला यहां पर बौद्ध धर्म की शिक्षा ग्रहण करने आई हुई है.

इसी आधार पर पुलिस की टीम ने मौके पर जाकर मामले की जांच पड़ताल की. महिला से पूछताछ की गई और उसके कमरे की तलाशी भी ली गई तो कमरे से कुछ संदिग्ध दस्तावेज मिले.

इन दस्तावेजों में महिला के कुछ दस्तावेज चीन के थे तो कुछ नेपाल के. दोनों दस्तावेजों में महिला की उम्र भी अलग-अलग लिखी गई है. वहीं, महिला के पास से 6 लाख 40 हजार रुपये भारतीय और 1 लाख 10 हजार की नेपाली करंसी भी बरामद हुई है.

पुलिस ने इन्हीं संदिग्ध बातों को ध्यान में रखते हुए उक्त महिला को गिरफ्तार कर लिया है. महिला के पास दो मोबाईल फोन भी थे, जिन्हें जांच के लिए आगे भेज दिया गया है. 23 अक्तूबर को महिला को जोगिंद्रनगर की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 27 अक्तूबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.