बस चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

जोगिन्दरनगर : राष्ट्रीय उच्च मार्ग मंडी-पठानकोट 154 में बुधवार दोपहर के बाद पठानकोट से मनाली रूट पर जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम पठानकोट डिपो के बस की प्रेशर पाइप फट गई जिससे बस की ब्रेक फेल हो गई. जैसे ही निगम की बस जोगिन्दरनगर से घटासणी बस ठहराव पर पहुंची तो वहां पर सवारियों को टेकअप कर जैसे ही चालक ने बस को आगे बढ़ाया तो अचानक प्रेशर पाइप फट गई।

बस चालक ने होशियारी से काम लेते हुए बस को उसी स्थान पर सड़क के किनारे सुरक्षित कर दिया। बस 50 मीटर आगे आगे चली गई होती तो एक बड़ा हादसा पेश आ सकता था। बस में सवार यात्रि ब्रेक फेल होने से सहम गए।

बस में स्कूली बच्चे व अध्यापक भी उनके साथ थे। जानकारी के अनुसार ये बच्चे कांगड़ा में स्काउट एंड गाइड के कैंप में गए हुए थे, जो कि वापस आ रहे थे, लेकिन चालक की सूझबूझ ने एक बड़ा हादसा टाल दिया।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।