नीति आयोग की बैठक में आज शामिल होंगे मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह

शिमला : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह 27 मई को नई दिल्ली में नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भी मौजूद रहने की संभावना है।

बैठक में स्वास्थ्य, कौशल विकास, महिला सशक्तिकरण और बुनियादी ढांचे जैसे विषयों पर चर्चा होगी। इस बार की बैठक में भारत को वर्ष 2047 तक विकसित देश बनाए जाने पर भी चर्चा होगी।

बैठक में हिमाचल से जुड़े इन विषयों को उठाएंगे सीएम
मुख्यमंत्री बैठक में हिमाचल प्रदेश से जुड़े विषयों को उठाएंगे। इसमें जीएसटी क्षतिपूर्ति भरपाई करना प्रमुख है। इसके अलावा प्रदेश में बेहतर हवाई सेवाएं और रेल नैटवर्क बढ़ाने के लिए अतिरिक्त बजट उपलब्ध करवाने की मांग की जा सकती है।

मंडी में ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे के निर्माण और कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार के लिए पर्याप्त आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने की मांग भी उनकी तरफ से की जा सकती है ताकि प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को अधिक बढ़ावा मिल सके।

इसी तरह पहाड़ी राज्य होने के कारण हिमाचल प्रदेश में अधोसंरचना सृजित करने के लिए अन्य राज्यों की अपेक्षा अधिक बजट और संसाधन उपलब्ध करवाए जाने और केंद्र से विभिन्न प्रोजैक्टों के तहत उदार वित्तीय मदद उपलब्ध करवाने की मांग की जा सकती है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।