जोगिन्दरनगर : मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता हौंसलों से उड़ान होती है। जी हाँ ऐसी ही एक उड़ान भरी है जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत छतरी गाँव की शुभ ने। शुभ ने एचपीटीयू से एमएससी भौतिकी में पूरे में हिमाचल प्रदेश में प्रथम स्थान लेकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। शुभ की इस उपलब्धि से पूरे जोगिन्दरनगर क्षेत्र में ख़ुशी की लहर है।
बेटी की उस उपलब्धि से पिता बलदेव और माता पवना देवी बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं। दीक्षांत समारोह के दौरान बेटी शुभ ने हिमाचल के राज्यपाल से यह सम्मान प्राप्त किया है। इसी अवसर पर शुभ के पिता छतरी गांव के बलदेव जोकि अध्यापक हैं ने अपने फ़ेसबुक पोस्ट में लिखा है” मुझे हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल द्वारा सम्मानित ऐसी असाधारण बेटी शुभ का पिता होने पर गर्व महसूस हो रहा है, जिसने स्वर्ण पदक प्राप्त किया और एमएससी में प्रथम स्थान प्राप्त किया” ।
उधर शुभ की माता पवना व दादी भी अपनी बेटी की इस उपलब्धि से गर्व महसूस कर रहे हैं। शुभ की माँ पवना देवी गृहणी हैं व उनकी एक और बेटी पढ़ाई कर रही हैं तथा बेटा भी अभी पढ़ रहा है। सभी लोग बेटी इस उपलब्धि से गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।