हिमाचल में रविवार व सोमवार को बारिश- बर्फ़बारी की सम्भावना

हिमाचल प्रदेश में रविवार से मौसम फिर बदल सकता है। मौसम विभाग ने प्रदेश में 22 और 23 अक्तूबर को बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई है। इस दौरान जहां प्रदेश के निचले क्षेत्रों में बारिश की हल्की बौछारें गिर सकती हैं, तो वहीं ऊपरी क्षेत्रों में बर्फ के हल्के फाहे गिरने की संभावना है।

राहत की बात यह है कि भारी बारिश-बर्फबारी को लेकर कोई अलर्ट नहीं है। मौसम बिगडऩे से तापमान में गिरावट आएगी। इससे ठंड में और अधिक बढ़ोतरी हो सकती है।

वहीं रविवार को धर्मशाला में भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्वकप का मैच होना है। ऐसे में बारिश की बौछारें मैच में थोड़ा खलल जरूर डाल सकती हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि धर्मशाला में सुबह और शाम के समय मौसम खराब होने की 40 प्रतिशत संभावना है।

इस दौरान हल्की बौछारें गिर सकती हैं, भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में मैच में बारिश ज्यादा बाधा नहीं बनेगी। शनिवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश भर में दिन के समय मौसम साफ बना रहा।

दिन में धूप खिलने से जहां मौसम सुहावना बना रहा, तो वहीं सुबह और शाम के समय अब ठंड का असर शुरू हो गया है। शनिवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान लाहुल-स्पीति जिला के केलांग में तापमान मानइस में पहुंच गया है।

वहीं दिन के समय ठंडी हवाओं का दौर शुरू हो गया है। इसके साथ ही सुंदरनगर में न्यूनतम तामपान 7.9 डिग्री सेल्सियस, भुंतर में 6.1, धर्मशाला में 11.2, ऊना में 11.4, नाहन में 16.5, पालमपुर में 9.0, कांगड़ा में 9.8,

मंडी में 8.9, बिलासपुर में 14, चंबा में 9.3, डलहौजी में 5.7, कुफरी में 6.7, नारकंडा में 4.1, रिकांगपिओं 3.9, समदो में 2.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तामपान दर्ज किया गया है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।