टिकरू में गौरव शर्मा ने दिए एनएसएस विद्यार्थियों को टिप्स

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू में चल रहे सात दिवसीय शिविर में शनिवार को आयुर्वेदिक चिकितस्क गौरव शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय में कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्री अनिल शर्मा ने की।

मुख्य अतिथि के साथ एनएसएस छात्र एवं अध्यापक

श्री अनिल शर्मा ने मुख्य अतिथि के स्वागत किया तथा उन्हें मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर एनएसएस के सह प्रभारी व राजनितिक शास्त्र के प्रवक्ता श्री सुभाष चंद ने भी एनएसएस के कार्यों पर प्रकाश डाला।

गौरव शर्मा ने बच्चों को दिनचर्या बारे विस्तृत जानकारी दी। उन्होंनें बच्चों को अनुलोम विलोम, भ्रामरी, सूर्य नमस्कार, ताड़ आसन आदि भी करवाए।

प्राणायाम करते छात्र छात्राएं

उन्होंनें बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सबकी अपनी बेहतर दिनचर्या होनी चाहिए व साथ ही योग व व्यायाम भी नियमित रूप से करने चाहिए। उन्होंनें कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता होता है। हमें तन और मन से स्वस्थ होना चाहिए।

इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी एवं गणित प्रवक्ता डॉ पूर्णिमा, विद्यालय के कार्यालय अधीक्षक संजय शर्मा व विनोद कुमार के अलावा मनोज कुमार प्रवक्ता अर्थशास्त्र, अजय कुमार टीजीटी आर्ट्स,डीपीई विक्रम ठाकुर व लाइब्रेरी सहायक संसार चंद भी मौजूद थे।

गौर हो कि टिकरू स्कूल में एनएसएस शिविर का शुभारम्भ सेवानिवृत प्रधानाचार्या श्रीमती गुरविंदर कौर ने किया है व आगामी 25 अक्तूबर को इस शिविर का समापन होगा।

इस शिविर की दिनचर्या शुभ प्रभात फेरी से होती है तथा दिन भर समाज सेवा के कार्य के अलावा बौधिक सत्र भी होता है।

इसी क्रम में शुक्रवार को टिकरू निवासी सेवानिवृत शास्त्री श्री शरदेन्दुकान्त शाश्त्री का बौद्धिक सत्र था जिसमें उन्होंनें बच्चों को समाज में एनएसएस के छात्रों की भूमिका बारे विस्तृत चर्चा की।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।