भूतपूर्व सैनिक लीग जोगिन्दरनगर के बुधवार को मनाए गए स्थापना दिवस (रेजि़ंग-डे) में वीरगति प्राप्त सैनिकों की वीरनारियों को सम्मानित करने के अवसर पर कुछ भावुक क्षण भी आए जब इन वीरनारियों की आंखे नम हो गई।
भूतपूर्व सैनिक लीग जोगिन्दरनगर का स्थापना दिवस बुधवार को लीग परिसर में मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता कर्नल जेएस संधू स्टेशन हेड क्वार्टर पालमपुर ने की।
इस कार्यक्रम में स्टेशन हेडक्वार्टर पालमपुर के सैन्य अधिकारी, प्रदेश की विभिन्न भूतपूर्व सैनिक लीगों के अध्यक्ष एवं बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिक और वीरनारियां उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने से हुई। शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पण कर उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों और अतिथियों ने देश की सेवा में अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीरों को नमन किया।
इस अवसर पर जय मां दुर्गा नर्सिंग कॉलेज जोगिंद्रनगर, दयानंद भारतीय पब्लिक स्कूल जोगिंद्रनगर, डीएवी पब्लिक स्कूल जोगिन्दरनगर के बच्चों ने देशभक्ति लोकनृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा वीरगति को प्राप्त सैनिकों की पत्नियों यानी वीरनारियों को शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया। इस भावुक क्षण में उपस्थित लोगों ने वीरनारियों के प्रति अपनी श्रद्धा और सम्मान व्यक्त किया।
जोगिन्दरनगर लीग के चेयरमैन सेना मैडल कर्नल गोविंद सिंह शाही ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य न केवल भूतपूर्व सैनिकों को एक मंच प्रदान करना है, बल्कि उनकी समस्याओं और विचारों को भी सुनना था।