नई दिल्ली-शिमला के बीच एलायंस एयर की हवाई सेवा वीरवार से बहाल हो जाएगी। वीरवार को नई दिल्ली से शिमला के जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर फ्लाइट के उतरने के बाद यह फ्लाइट अमृतसर के लिए रवाना होगी।
इसके बाद अमृतसर से शिमला लौटने के बाद फ्लाइट वापस नई दिल्ली के लिए रवाना होगी। एलायंस एयर ने वीरवार से फ्लाइट पुन: शुरू होने की सूचना वैबसाइट के माध्यम से अपडेट कर दी है।
बीते सोमवार को शिमला के जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर एलायंस एयर की फ्लाइट की लैंडिंग के बाद आई तकनीकी समस्या के चलते नई दिल्ली-शिमला व शिमला से अन्य निर्धारिट रूटों पर फ्लाइट ने उड़ान नहीं भर रही थी।
बुधवार को इंजीनियर व अन्य स्टाफ ने फ्लाइट में आई तकनीकी समस्या को दुरुस्त करने के बाद इसे वापस नई दिल्ली भेजा। फ्लाइट में आई तकनीकी समस्या अब ठीक हो गई है।
सूचना है कि फ्लाइट को ठीक करने के लिए दिल्ली से उपकरण शिमला के जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद कार्य को पूरा किया गया। इस कार्य के चलते बुधवार को भी नई दिल्ली- शिमला के बीच फ्लाइट ने यात्रियों को लेकर उड़ान नहीं भरी।
अब वीरवार से सुचारू रूप से यह फ्लाइट तय शैड्यूल के अनुसार उड़ान भरेगी।