महावाली रेलवे टनल के दोनों सिरे मिले, भानुपल्ली-बैरी ब्रॉडगेज रेलवे लाइन की 267 मीटर सुरंग नंबर नौ तैयार

बिलासपुर : सामरिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण एवं महत्त्वाकांक्षी परियोजना भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी ब्रॉडगेज रेलवे लाइन पर महावाली में निर्माणाधीन टनल नंबर नौ के दोनों छोर आपस में मिल गए।

मंगलवार को टनल की ब्रेक-थ्रू सेरमनी का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्यातिथि पधारे मैक्स इन्फ्रॉ कंपनी के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर (सीपीएम) राकेश सभरवाल ने रिबन काटकर विधिवन ढंग से उद्घाटन किया।

उन्होंने कहा कि तमाम चैलेंज के बावजूद दस माह में टनल बनकर तैयार हुई। खास बात यह है कि यह टनल घुमावदार है और घुमावदार टनल तैयार करना चुनौतीपूर्ण रहता है।

सीपीएम राकेश सभरवाल ने बताया कि इस टनल नंबर नौ की कुल लंबाई 267 मीटर है। टनल के निर्माण का काम पूरा करने के लिए लगभग दस माह का समय लगा है, जो कार्य एक से तीन तक कंपनी को अवार्ड हुआ है उसमें कुल दस टनल है।

इस तकनीक का दिल्ली की मैट्रो लाइन में भी प्रयोग किया है। खास बात यह है कि यह तकनीक काफी टिकाऊ एवं पूर्ण रूप से सुरक्षित है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।