जोगिन्दरनगर : हिमाचल शिक्षा समिति द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिरों की संकुल खेलकूद प्रतियोगिता सरस्वती उच्च विद्यालय सुखबाग़ में सम्पन्न हुई. इस खेल प्रतियोगिता में संकुल के सरस्वती विद्या मंदिर टिकरू, भराड़ू, बालकरूपी और सुखबाग के छात्र छात्राओं ने भाग लिया. सरस्वती विद्या मंदिर टिकरू के छात्र छात्राओं का प्रदर्शन शानदार रहा. लड़कियों के शिशु वर्ग में 100 मीटर दौड़ में नैन्सी प्रथम रही. 400 मीटर दौड़ में मुस्कान तीसरे स्थान पर रही. शिशु वर्ग के लड़कों में निखिल तीसरे स्थान पर रहा. ऊंची कूद में वैभव दुसरे स्थान पर रहा. गोला फैंक में सक्षम तीसरे स्थान पर रहा.लम्बी कूद में वैभव प्रथम स्थान पर रहा.
बाल वर्ग के लड़कियों में 400 मीटर में शगुन दुसरे स्थान पर रही. 600 मीटर दौड़ में आयुष प्रथम रहा.200 मीटर दौड़ में अंकित तीसरे स्थान पर रहा.ऊंची कूद में आयुष प्रथम रहा.लम्बी कूद में आयुष तीसरे स्थान पर रहा.100 मीटर दौड़ में अंशुल तीसरे स्थान पर रहा. बाल वर्ग लड़कियों की 400 मीटर दौड़ में शगुन दुसरे स्थान पर रही.600 मीटर दौड़ में नैन्सी तीसरे स्थान पर रही.200 मीटर पर नैना दुसरे स्थान पर रही. विद्यालय के प्रबंधक शशी शर्मा ने आज बच्चों को सम्मानित किया. विदयालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि प्रथम स्थान में आने वाले खिलाडी जिला स्तर पर खेलेंगे. नैन्सी तीन गोल्ड मेडल जीत कर विद्यालय की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रही. प्रधानाचार्य ने इस उपलब्धि पर समस्त विद्यालय के स्टाफ और बच्चों समेत उनके अभिभावकों को भी हार्दिक बधाई दी है.