बजगर खड्ड पुल को दोबारा होंगे टेंडर

जोगिंद्रनगर — एनएच-154 पर चौंतड़ा के निकट बजगर खड्ड में अधर में लटके पुल का समझौता रद्द कर दिया गया हैं। एनएच अथारिटी आफ इंडिया और ठेकेदार के बीच समझौता खारिज होने के पश्चात विभागीय स्तर पर इस पुल के टेंडर दोबारा होंगे। पिछले पांच साल से अधर में लटके इस पुल का 40 फीसदी काम पूरा किया जा चुका हैं। पुल निर्माण को लेकर ठेकेदार की लेटलतीफी के चलते समझौता रद्द कर इस पुल के टेंडर दोबारा लगने की एनएच अथारिटी ने हामी भरी है।

एनएच डिवीजन के अधिशाषी अभियंता राजीव शर्मा ने बताया कि ठेकेदार से पुल का निर्माण कार्य छीन कर, बाकी बचे निर्माण कार्य के दोबारा टेंडर लगाए जाएंगे। विभाग द्वारा इस पुल के निर्माण के लिए 2007 में टेंडर लगाए थे। इस पुल के निर्माण पर देरी के चलते विभाग की कार्यप्रणाली पर भी अंगुलियां उठने लगी थीं। इस पुल का 40 फीसदी निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है। बहरहाल पांच साल पुल न बनने पर ठेकेदार से विभागीय समझौता रद्द कर दिया गया है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।