कुल्लू जिले की माध्यमिक पाठशाला शमशी में पढ़ाना सीखने आए बीएड के प्रशिक्षु प्रणव शर्मा ने सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों को शोर करने पर केबल तार के टुकड़े से बुरी तरह पीट डाला। भुंतर थाना में इसकी शिकायत आने पर पुलिस ने आरोपी प्रणव को जुवेनाइल जस्टिस एक्ट 323 की धारा 75 के तहत गिरफ्तार कर लिया है। पिटाई के बाद अपनी व्यथा बताते बच्चों का सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ।
सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने पुलिस थाना भुंतर में शिकायत दर्ज करवाई कि शुक्रवार को अंतिम पीरियड में बीएड के प्रशिक्षु प्रणव ने उन्हें बुरी तरह पीटा। 37 में से 30 विद्यार्थियों को चोटें आई हैं। थाने में बच्चों के अभिभावक भी पहुंचे थे। बच्चों के बाजू और पीठ पर चोटों के निशान पड़ गए हैं। छुट्टी होने के बाद इन विद्यार्थियों को उपचार के लिए तेगूबेहड़ अस्पताल ले जाया गया। यहां इनका देर रात तक उपचार और मेडिकल हुआ।
उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर सोमवार को समिति बैठक करेगी। वहीं, स्कूल प्रभारी अध्यापिका सपना ने कहा कि मामला उनके ध्यान में आया है। शिकायत प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक से की गई है। उधर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। छानबीन के आधार पर पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में लाएगी।
जांच दल करेगा मामले की जांच
प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक सुरजीत राव ने कहा कि विद्यार्थियों से मारपीट की शिकायत मिली है। शिक्षा विभाग के एक दल को जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। रिपोर्ट मिलने के बाद आगामी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।