14 जून से शुरू होगा बड़ादेव कमरूनाग का सरानाहुली मेला

दो साल के बाद आयोजित किए जा रहे मंडी जनपद के बड़ादेव कमरूनाग का दो दिवसीय सरानाहुली मेले को लेकर भक्तों में भारी उत्साह है। अब दो साल बाद बड़ा देव कमरूनाग में आजकल श्रद्वालुओं व पर्यटकों की खूब आमद हो रही है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में यहां आ रहे लोगों को देखकर अब दानियों ने भी जगह-जगह विश्राम स्थल तैयार कर उन्हे निशुल्क भोजन मुहैया करवाने (लंगर) की व्यवस्था कर दी है।

इस झील में दबा है अरबों का खज़ाना

देवता के दो दिवसीय सरानाहूली मेले का आयोजन 14 से 15 जून तक होगा। मेले को लेकर तैयारियां जोरों पर है। बता दें बड़ा देव कमरूनाग के दो दिवसीय सरानाहूली के से सप्ताह भर पूर्व प्रदेश व बाहरी राज्यों के कई दानी यहां सप्ताह भर लंगर का आयोजन करके यंहा आने वाले लोगों को निशुल्क भोजन मुहैया करवाते है।

इसी कड़ी को लेकर श्री मणिमहेश देव भूमि लंगर समिति समैला त्रिफालघाट 11 से 16 जून तक यहां लंगर का आयोजन कर रही है। जिसमें कमरूनाग मंदिर में आने-जाने वाले लोगों को निशुल्क भोजन करवाया जाएगा। समिति के सचिव कमलदेव, कोषाध्यक्ष सोहन लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति के सदस्यों ने लंगर के सफल आयोजन को लेकर अपनी तैयारियां पूर्ण कर दी हैं।

कांढी-कमरूनाग पंचायत व मेला कमेटी की प्रधान रक्षा देवी उपप्रधान रणजीत सिंह के अनुसार व्यापारियों को निर्धारित समय में प्लाट आंवटित किए जा चुके है। बता दें कोरोना के चलते पिछले दो साल मंडी जनपद के बड़ादेव कमरूनाग का दो दिवसीय सरानाहूली मेले का आयोजन नहीं हो सका है।

अब दो साल के बाद आयोजित किए जा रहे इस मेले को लेकर क्षेत्र के लोगों में बेहद उत्साह देखने को मिल रहा है। मेला प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों का कहना है कि दो साल बाद आयोजित किए जाने वाले इस दो दिवसीय सरानाहूली मेले में पिछले वर्षों की तुलना में अधिक श्रद्वालुओं व पर्यटकों के आने की संभावना है।

पढ़ें बाबा कमरुनाग की महिमा >>

वर्षा के देवता हैं बाबा कमरुनाग

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।