सावधान हो जाएं! फिर रफ्तार पकड़ने लगी चीन से आई कोरोना महामारी, एक दिन में 1805 नए केस

चार साल पहले जिस बीमारी ने दुनिया की सांसें थमा दीं, अब वही बिमारी फिर से रफ्तार पकड़ने लगी है। ऐसे में लोगों को सतर्क होने की जरूरत है। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड संक्रमण के 1805 नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही कुल संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 10 हजार के पार हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को यहां बताया कि देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड संक्रमितों की संख्या 10,300 हो गई है और संक्रमण दर 1.33 प्रतिशत दर्ज की गई है।

मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 932 व्यक्ति कोविड संक्रमण से उबर गए हैं। स्वस्थ होने की दर 98.79 प्रतिशत है। इसी अवधि में 56551 कोविड संक्रमण परीक्षण किए गए हैं।

पिछले 24 घंटे के दौरान 1743 कोविड टीके लगाए गए हैं। इसके साथ ही देश में 220.65 करोड से अधिक कोविड टीके लगाए जा चुके हैं।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।