डूब गया बंजार का सैंज बाजार, बाढ़ की भेंट चढ़े 30 घर और 40 दुकानें

जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार के सैंज में पिन पार्वती नदी में आई बाढ़ के चलते भारी नुकसान हुआ है। यहां पर 40 दुकानें व 30 मकान बाढ़ की चपेट में आए हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी मंगलवार को हेलिकॉप्टर के माध्यम से जिला कुल्लू का एरियल सर्वे किया।

सैंज बाज़ार

इस दौरान उन्होंने मणिकर्ण, मनाली, कुल्लू, सैंज घाटी का हवाई दौरा किया और जिला प्रशासन के अधिकारियों को तुरंत राहत देने के बारे में निर्देश जारी किए।

पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सैंज घाटी में अभी और कितना नुकसान हुआ है। इसके बारे में पता लगाने के लिए हेलिकाप्टर को वहां भेजा जा रहा है।

हेलीकाप्टर में पुलिस के अधिकारी सेटेलाइट फोन के साथ मौजूद रहेंगे और वहां पर जाकर वस्तुस्थिति का पता लगाया जाएगा।

फिलहाल सैंज में बाढ़ से प्रभावित परिवारों के लिए 1 करोड़ की राहत राशि जारी की गई है। इसके अलावा जिला कुल्लू में बंद सड़कों को खोलने का कार्य शुरू कर दिया गया है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।