टिकरू स्कूल में बैग फ्री डे और चांदनी स्कूल में हुआ तिथि भोजन का आयोजन

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत स्थित शहीद प्रताप सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू में शनिवार को बैग फ्री डे प्रधानाचार्या कमलेश कुमारी की अध्यक्षता में बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

बैग फ्री डे के अवसर पर खेल कार्यक्रम में भाग लेते बच्चे

इस अवसर पर स्कूल में शारीरिक प्रवक्ता विक्रम ठाकुर की देखरेख में कई खेल कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान आयोजित खेल ग्रुप खेल में प्रथम सुहानी,अस्मिता और कल्पना, एक्शन ऑन कमांड में शिवम प्रथम,दूसरे स्थान में तपस्या, तीसरे स्थान पर नव्या रही।

डांस प्रतियोगिता में सातवीं कक्षा की प्राची,रिया और हर्षिता प्रथम स्थान पर रही। प्रधानाचार्या कमलेश कुमारी ने इस अवसर पर बच्चों के खेल को खूब सराहा।

बैग फ्री डे के अवसर स्कूल का स्टाफ

इस अवसर पर केन्द्रीय प्राथमिक पाठशाला टिकरू के समस्त बच्चे स्टाफ सहित उपस्थित थे। प्राइमरी स्कूल के बच्चों ने भी खेलों में हिस्सा लिया।

उधर राजकीय प्राथमिक स्कूल चांदनी स्कूल में 31 बच्चों को शनिवार को तिथि भोजन का आयोजन चांदनी गाँव के पंजाब सिंह योगा इंस्ट्रकटर द्वारा करवाया गया। इस अवसर पर मटर पनीर,माह दाल और केले का वितरण किया गया। चांदनी स्कूल के इंचार्ज होशियार सिंह ने पंजाब सिंह का इस तिथि भोजन का आयोजन किया गया।

इसके अलावा वीरवार को केन्द्रीय प्राथमिक स्कूल टिकरू में भी चांदनी निवासी पंजाब सिंह के द्वारा 27 बच्चों को तिथि भोजन करवाया गया। इस अवसर पर मटर पनीर खिलाया गया। इसके अलावा सभी बच्चों को सेब का वितरण किया गया। केन्द्रीय मुख्य अध्यापक बलवीर सिंह ने पंजाब सिंह का हार्दिक धन्यवाद किया है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।