एंटी रेबीज डे पर पशु चिकित्सकों ने लोगों को किया जागरूक

विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा वर्ष 2030 तक पूरे विश्व को रेबीज मुक्त बनाने के लिए व्यापक तौर पर अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पशु पालन विभाग पद्धर द्वारा भी विश्व रेबीज दिवस के उपलक्ष्य पर शनिवार को पशु अस्पताल पद्धर में एक दिवसीय शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

पशु अस्पताल पद्धर में मनाया गया एंटी रेबीज डे

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उपमंडल पद्धर के सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों व अन्य पशु प्रेमियों में रेबीज नामक घातक बीमारी के प्रति जागरूकता करना व इसके उपाय था। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए दीपक वर्मा वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी पद्धर ने की ।

उन्होंने कहा कि दिवस 28 सितंबर को पुरे विश्व भर में रेबीज दिवस मनाया जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा वर्ष, 2024 में इस दिवस का शीर्षक, ब्रेकिंग द रैबीज बाउंड्रीज् रखा है। जबकि भारत में इसका शीर्षक रेबीज मुक्त भारत है।

हर साल 28 सितंबर को दुनिया भर में रेबीज दिवस मनाया जाता है। यह दिन रेबीज को लेकर जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है, जो एक घातक बीमारी है।

रेबीज एक ऐसा घातक वायरस है जो ज्यादातर केस में मौत का कारण बनता है। डा. दीपक वर्मा ने बताया कि रेबीज मुक्त भारत अभियान के तहत रेबीज से बचाव के लिए 10 दिन का विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

रेबीज के 97 प्रतिशत मामले संक्रमित कुत्ते के काटने के कारण होते हैं। संक्रमित कुत्ते के अलावा यह बीमारी बिल्ली, बंदर, नेवला, लोमड़ी, सियार या अन्य जंगली जानवरों के काटने या नाखून मारने से भी हो सकता है।

रेबीज होने पर इसका कोई इलाज नहीं होता है। इसका बचाव केवल और केवल एंटी रेबीज टीकाकरण ही है। इस दौरान उपमंडल पद्धर के 50 से अधिक पशु पालक व पशुचिकित्सा अधिकारी पंचायत प्रतिनिधि व वेटरिनरी फार्मासिस्ट उपस्थित रहे ।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।