त्रिवेणी संगम में स्थित बाबा कुटिया को भूस्खलन से पैदा हुआ खतरा

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत योरा गाँव के समीप त्रिवेणी संगम में स्थित बाबा कुटिया के पास भारी  भूस्खलन होने से खतरा पैदा हो गया है।

बाबा कुटिया को भूस्खलन से पैदा हुआ खतरा

उपमंडल में हो रही भारी बारिश के कारण कुटिया के नीचे की सारी जगह बैठ गई है। भूस्खलन से सारे फलदार पौधे भी इसकी चपेट में आ गए हैं वहीँ कुटिया के निचली तरफ बने हनुमान मंदिर को भी खतरा पैदा हो गया है।

बाबा कुटिया का पूरा आंगन भूस्खलन की चपेट में आ चुका है तथा अगर और बारिश होती है तो बाबा की कुटिया भी इसकी चपेट में आ सकती है।

वहीँ स्थानीय कमेटी ने प्रशासन को सूचित किया था जिसके चलते स्थानीय एसडीएम और तहसीलदार ने बाबा कुटिया में इस जगह का मौका किया था तथा तिरपाल भी मुहैया करवाया है।

कांग्रेस के नेता जीवन ठाकुर ने भी बाबा कुटिया का दौरा किया है। प्रशासन का कहना है कि बरसात के बाद कुटिया के निचली तरफ डंगा दिया जाएगा।

गौर हो कि यह स्थिति तब पैदा हुई जब त्रिवेणी संगम से सैंथल के लिए संपर्क सड़क निकाली गई। कटाई होने से यह सारी नौबत आई है।

वहीँ उपमंडल के तहत भरोलू नामक स्थान में सड़क का डंगा धंसने से बस की आवाजाही ठप्प हो गई है जिससे जोगिन्दरनगर से डलाणा-समोहली रूट पर बस न चलने के कारण यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

वहीँ लोकनिर्माण विभाग की ओर से शुक्रवार को गड्ढे को भरा जा रहा है।

यह भी पढ़ें >>

तरंगड़ी महादेव योरा जोगिंदर नगर (वीडियो सहित वृत्त-चित्र)