जोगिन्दरनगर : 1 दिसम्बर को विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष में सोमवार को चौहार घाटी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धरमेहड़ में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन स्कूल की प्रधानाचार्या कुमारी रमन सूद की अध्यक्षता में किया गया. इस कार्यक्रम के तहत स्कूल में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान एक जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक भी किया गया.
भाषण में सुभाष सदन रहा प्रथम
इस कार्यक्रम के तहत सदन के अनुसार भाषण प्रतियोगिता,नारा लेखन और पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया भाषण प्रतियोगिता के तहत सुभाष सदन और गाँधी सदन के विद्यार्थी प्रथम स्थान पर, इंदिरा सदन दूसरे स्थान पर रहा.
नारा लेखन में गाँधी हॉउस रहा प्रथम
नारा लेखन प्रतियोगिता में गाँधी हाउस की संगीता प्रथम,कल्पना सदन की कुसमा देवी दूसरे तथा सुभाष सदन का साहिल तीसरे स्थान पर रहा.
पेंटिंग में कल्पना सदन रहा प्रथम
पेंटिंग प्रतियोगिता में कल्पना सदन की कुसुम प्रथम,इंदिरा हाउस की तान्या दूसरे स्थान पर रही. इसके अलावा एक जागरूकता रैली भी निकली गई जिसके तहत लोगों को जागरूक किया गया. कार्यक्रम के समापन में स्कूल की प्रधानाचार्या कुमारी रमन सूद ने बच्चों को विश्व एड्स दिवस के बारे में जानकारी प्रदान दी. समस्त जानकारी स्कूल में इतिहास के प्रवक्ता राजकुमार ने दी.
तरस्वान स्कूल में भी हुआ कार्यक्रम
वहीँ राजकीय उच्च स्कूल तरस्वान में भी विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के तहत नारा लेखन,भाषण प्रतियोगिता और पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. उसके उपरांत रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक भी किया गया.