पद्धर में शुरू हुआ अध्यापकों का पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम

पद्धर : बीआरसी ऑफिस पद्धर द्रंग-2 में 2 दिसम्बर से 6 दिसम्बर तक चलने वाली निष्ठा NISHTHA  प्रशिक्षण के लिए दूसरा बैच सोमवार से शुरू हुआ. इस प्रशिक्षण के तहत अध्यापकों को शिक्षण विधि कैसे प्रभावी हो के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी.

जी.आर कटारिया और बेसर सिंह ने किया शुभारम्भ

कार्यक्रम की शुरुआत खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी श्री जी. आर. कटारिया और सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य श्री बेसर सिंह जी ने अध्यापकों को शुभ सन्देश देकर की. इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में खंड के लगभग 112 अध्यापक भाग ले रहे हैं.

नई तकनीक से दी जाएगी जानकारी

इस कार्यक्रम में स्त्रोत व्यक्ति श्री ओम राठौर,श्री वीरेंद्र कुमार,श्री विजय कुमार और श्री अमर सिंह सभी अध्यापकों के साथ बदलते परिवेश के अनुसार नई तकनीक से पठन -पाठन प्रक्रिया के बारे में आने वाले दिनों में जानकारी साँझा करेंगे ताकि शिक्षण प्रभावी हो सके. यह जानकारी खंड के बीआरसी श्री लेख राज ठाकुर और श्री विजय कुमार ने दी.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।