कुल्लू में रिश्वत लेते खाद्य सुरक्षा विभाग की सहायक आयुक्त गिरफ्तार

जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के क्षेत्रीय अस्पताल में विजिलेंस विभाग की टीम ने सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा विभाग के साथ एक फूड सेफ्टी अफसर और चपरासी को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार अभियुक्त

विजिलेंस टीम ने मौके से एक लाख 10 हजार रुपए की राशि भी जब्त की है। ऐसे में तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।

विजिलेंस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार खाद्य सुरक्षा विभाग में सहायक आयुक्त के पद पर तैनात अधिकारी बबीता टंडन ने मनाली के एक होटल कारोबारी पदम चंद से मामले को दबाने के लिए दो लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी।

पदम चंद ने इस बारे में विजिलेंस को सूचना दी और विजिलेंस ने जाल बिछा दिया। पदमचंद जैसे ही शुक्रवार को ढालपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग के कार्यालय पहुंचा, तो महिला अधिकारी बबीता टंडन ने यह रकम फूड सेफ्टी ऑफिसर पंकज को देने के लिए कहा।

जब पदमचंद अधिकारी पंकज को राशि देने पहुंचा, तो पंकज ने यह राशि विभाग में कार्यरत चपड़ासी केशव राम को देने के लिए कहा। जैसे ही पदम चंद ने केशव राम को यह राशि दी, तो विजिलेंस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और उन्होंने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और एक लाख 10 हजार रुपए की राशि भी बरामद कर ली है।

वहीं, कुल्लू विजिलेंस डीएसपी अजय कुमार ने कहा कि मनाली के एक होटल कारोबारी से रिश्वत महिला अधिकारी की ओर से मांगी गई थी।

शुक्रवार दोपहर को महिला अधिकारी को विजिलेंस की टीम ने एक लाख 10 हजार रुपए लेते हुए धरा है। इस मामले में महिला अधिकारी के साथ जुड़े उनके ही स्टाफ के दो अन्य कर्मचारियों को भी हिरासत में लिया गया है।

विजिलेंस की टीम ने महिला अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।