लदरूहीं में सौंपे गए 91 मकानों के स्वीकृति पत्र

जोगिन्दरनगर : विधायक प्रकाश राणा ने लदरूहीं में चल रहे एक कार्यक्रम के दौरान स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के तहत लोगों को 91वें मकानों के स्वीकृति पत्र बांटे। इसके साथ-साथ उन्होंने अनुवर्ती कार्यक्रम योजना के तहत मिलने वाली 30 सिलाई मशीनें भी पात्र महिलाओं को आबंटित कीं।

आबंटित किए गए मकानों में 75 मकान जोगिंद्रनगर तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय द्वारा, जबकि 16 मकान लडभड़ोल तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय द्वारा प्रदान किए गए। इसी तरह 28 सिलाई मशीनें जोगिंद्रनगर तथा दो सिलाई मशीनें लडभड़ोल तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय के द्वारा दी गई।

इस अवसर पर विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि हिमाचल सरकार की ऐसी कल्याणकारी योजनाएंं लोगों के लिए बहुत मददगार साबित हुई हैं, जबकि हिमाचल सरकार की स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के तहत बेघर लोगों का मकान बनाने का एक बड़ा सपना साकार हो पा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को डेढ़ लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। इस तरह विधायक ने सोमवार को लगभग एक करोड़ छतीस लाख रुपए के मकानों के स्वीकृति पत्र लोगों को आबंटित किए। इस अवसर पर विधायक प्रकाश राणा के आतिरिक्त भाजपा मंडलाध्यक्ष पंकज जम्वाल, तहसील कल्याण अधिकारी चंदन वीर सिंह तथा अन्य गणमान्य जन शामिल रहे।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।