जोगिन्दरनगर : हिमाचल प्रदेश में पटवारी पदों के लिए बम्बर भर्तियाँ निकली हैं. इच्छुक उम्मीदवार पटवारी पदों के लिए जल्द आवेदन करें. राजस्व विभाग ने आवेदन करने की तारीख 30 सितम्बर रखी है. जो भी उम्मीदवार पटवारी पदों आवेदन करना चाहते हैं वह नीचे दी गई जानकारी विस्तृत रूप से पढ़ लें उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें.
कुल पद
राजस्व विभाग हिमाचल प्रदेश ने पटवारी पदों के लिए कुल 1195 पदों पर आवेदन मांगे हैं. इन पदों में 933 पद मुहाल और 262 पद सेटलमेंट विभाग में भरे जाने हैं. आर्थिक रूप से कमजोर उम्मीदवारों के लिए मुहाल के 89 पद जबकि सेटलमेंट के 262 में से 26 पद आरक्षित हैं.
यह है योग्यता
पटवारी पदों के लिए उम्मीदवार के लिए मैट्रिक पास की योग्यता रखी गई है. उमीदवार का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा.लिखित परीक्षा पास करने के बाद प्रशिक्षण दिया जाएगा.
उम्र सीमा
पटवारी के पदों की भर्ती के लिए 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आरक्षित वर्ग के लिए अधिकतम आयु में 5 वर्ष की छूट मिलेगी. सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर आवेदकों को भी आरक्षण का लाभ मिलेगा.
आवेदन फीस
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए फीस : 300 रुपए
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए फीस : 150 रुपए
उम्मीदवारों को आवेदन उपायुक्त कार्यालय में जमा करवाना होगा.
इन जिलों में होनी है भर्ती
काँगड़ा में 220 पदों के लिए
मंडी में 174 पदों के लिए
शिमला में 115 पदों के लिए
हमीरपुर में 80 पदों के लिए
ऊना में 69 पदों के लिए
चंबा में 68 पदों के लिए
सोलन में 63 पदों के लिए
सिरमौर में 52 पदों के लिए
कुल्लू में 42 पदों के लिए
बिलासपुर में 31 पदों के लिए
किन्नौर में 19 पदों के लिए