अध्यापक दिवस के अवसर पर प्रदेश सरकार ने 12 गुरुओं को किया सम्मानित

जोगिन्दरनगर : शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 12 अध्यापकों को शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित किया गया. शिमला में आयोजित राज्यस्तरीय शिक्षक दिवस के मौके पर राज्यपाल,मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री ने अध्यापकों को सम्मानित किया. हैरानी की बात यह रही कि हिमाचल के दुर्गम क्षेत्रों में कार्य करने के बावजूद शिक्षक दिवस पर एक भी महिला शिक्षक को सम्मानित नहीं किया गया है.

ये शिक्षक हुए सम्मानित

  1. यजनीश कुमार प्रवक्ता रावमापा जंदूर, हमीरपुर
  2. सत्यपाल सिंह प्रवक्ता रावमापा शारिया,सिरमौर
  3. संतोष कुमार चौहान डीपीई रावमापा समरहिल, शिमला
  4. नेत्र सिंह पीजीटी रावमापा कमांद मंडी
  5. नंद कुमार शाश्त्री कुनिहार,सोलन
  6. सितेंद्र कुमार मिन्हास जेबीटी राप्रपा नैरी, ऊना
  7. विजय कुमार पुरी जेबीटी शिक्षक राप्रपा खारटी,कांगड़ा
  8. नारायण दत्त जेबीटी शिक्षक राप्रपा लाना सिरमौर
  9. आशा राम जेबीटी शिक्षक राप्रपा नंद,बिलासपुर
  10. प्रदीप मुखिया जेबीटी शिक्षक राप्रपा रोहड़ू,शिमला
  11. युद्धवीर जेबीटी शिक्षक राप्रपा सुंडला,चंबा
  12. नरेश कुमार टीजीटी नॉन मेडिकल रामापा सिराज,मंडी
जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।