रंगे हाथों पकड़ा गया आयकर विभाग का इंस्पेक्टर

सीबीआई की टीम ने परवाणू में आयकर विभाग के एक निरीक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। सीबीआई की टीम ने आरोपी निरीक्षक से रिश्वत के 15 हजार रुपए बरामद किए हैं। आरोपी निरीक्षक की पहचान मुनीश बेदी के रूप में हुई है। सीबीआई की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। सीबीआई की पुछताछ में निरीक्षक से कई अहम खुलासे हो सकते हैं। टीम पता लगा रही है कि आरोपी के तार कहां-कहां जुड़े हुए हैं।

रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया आरोपी निरीक्षक धर्मपुर का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग के निरीक्षक ने धर्मपुर के ही किसी व्यक्ति से रिफंड दिलाने के नाम पर 15 हजार रुपए मांगे थे। मामले की शिकायत पीडि़त व्यक्ति ने सीबीआई को दी, वहीं सीबीआई की टीम ने शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए आयकर विभाग के निरीक्षक को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

सीबाआई की टीम के पूछताछ करने पर पकड़ी गई राशि के बारे में आरोपी निरीक्षक कोई संतोष जनक उत्तर नहीं दे पाया। सीबीआई टीम आरोपी निरीक्षक को शिमला लेकर गई है, जहां उसे अदालत में पेश किया जाएगा। सीबीआई की पूछताछ के दौरान आरोपी से कई अहम खुलासे हो सकते हैं।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।