टिकरू स्कूल में मनाया गया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत स्थित शहीद प्रताप सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू में वीरवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता व समाज सेवी जीवन ठाकुर ने की।

दसवीं की परीक्षा में प्रथम रही छात्रा दिव्यांशी को सम्मानित करते मुख्य अतिथि

स्कूल की कार्यवाह प्रधानाचार्या श्रीमती अनीता शर्मा ने मुख्यअतिथि का समस्त स्टाफ व बच्चों सहित स्कूल के गेट के पास स्वागत किया। उन्होंनें मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रवक्ता श्री वीरेन्द्र ने उन्हें शाल व टोपी पहनाई।

प्रवक्ता राजनीति शास्त्र श्री सुभाष और इतिहास की प्रवक्ता बबिता ने बेहतर ढंग से स्टेज संभाला। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। श्री सुभाष न बताया कि विद्यालय की पूर्व प्रधानाचार्या श्रीमती कमलेश पद्दोनत होकर चम्बा गईं हैं तथा उन्हें विद्यालय की ओर से बधाई भी दी गई।

शशी इम्पोरियम गद्दा हाउस की ओर से भेंट किए गए कम्बल

जोगिन्दरनगर के व्यवसाई शशि गद्दा इम्पोरियम की ओर से खिलाडी छात्रों को 4 कम्बल भी बांटे गए। विद्यालय के समस्त स्टाफ ने उनका इस पुण्य कार्य के लिए हार्दिक आभार जताया है।

स्कूल की कार्यवाह प्रधानाचार्या श्रीमती अनीता शर्मा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी व विद्यालय की समस्त गतिविधियों से मुख्य अतिथि को अवगत करवाया।

ग्राम पंचायत प्रधान प्रेम लता ने भी मुख्य अतिथि का स्वागत किया व स्कूल से सम्बंधित और कुछ मांगे भी रखी। इस अवसर पर टिकरू के कई महिला मंडल उपस्थित थे।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने विद्यालय के विभिन्न क्लबों के सदस्य छात्रों और होनहारों को इनाम देकर सम्मानित किया।  इस अवसर पर टिकरू पंचायत के उप प्रधान सुरेश कुमार,अधिकारी व कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर शहीद प्रताप सिंह (जिनके नाम पर स्कूल का नाम रखा गया है ) के परिवार को भी सम्मानित किया गया तथा जमीन दान कर्ताओं को भी सम्मानित किया गया।

वंदना प्रस्तुत करती सातवीं कक्षा की छात्राएं

अपने संबोधन में जीवन ठाकुर ने कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि सभी कार्य धीरे धीरे निपटाए जाएंगे तथा उनके लिए धन की भी व्यवस्था की जाएगी। उन्होंनें खिलाड़ी छात्रों को ट्रैक सूट देने की घोषणा की जिसके लिए समस्त स्टाफ ने उनका हार्दिक आभार जताया है।

कार्यक्रम के अंत में पूर्व प्रधानाचार्या व उपनिदेशक श्रीमती कमलेश के सौजन्य से मुख्य अतिथि द्वारा स्कूल के पूरे स्टाफ को मोमेंटो भेंट किए गए जिसके लिए समस्त स्कूल ने श्रीमती कमलेश जी का हार्दिक आभार जताया है।

समस्त जानकारी विद्यालय में कार्यरत टीजीटी व मीडिया प्रभारी अजय कुमार ने दी।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।