हिमाचल मंत्रिमंडल ने सी-डैक एजेंसी को परीक्षा लेने की दी मंजूरी

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में गुरुवार को हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग में कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा (सीबीटी) के लिए एजेंसी फाइनल कर दी गई।

कैबिनेट ने इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार के तहत उन्नत कम्प्यूटर विकास केंद्र (सी-डैक) को आयोग में सीबीटी परीक्षाओं के लिए मंजूरी प्रदान की है।

बताते चलें कि सी-डैक समेत तीन एजेंसियों के नाम सुझाए गए थे, जिसमें डैक को मंजूरी प्रदान की गई। अब ऐसा माना जा रहा है कि आयोग में भविष्य में होने वाली सभी भर्तियों की परीक्षा सी-डैक ही करवाएगी।

अनुमान यह भी है कि भंग हो चुके कर्मचारी चयन आयोग के समय के जो 80 पोस्ट के तहत 1423 पद भरे जाने थे और जिनके लिए आवेदन भी लिए जा चुके थे, उन पदों की कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षाएं सी-डैक द्वारा की करवाई जाएंगी।

दरअसल हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर ने ट्रायल बेस पर पहली पायलट कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा ऑपरेशन थियेटर असिस्टेंट पोस्टकोड 1073 के 162 पदों के लिए 30 मार्च, 2024 को एडसिल एजेंसी के माध्यम से करवाई गई थी, जिसका अभी रिजल्ट आना है।

इनमें सबसे अधिक लगभग 400 पद जेबीटी के भरे जाने हैं। उधर, आयोग के सचिव डा. विक्रम महाजन ने कहा कि कि सरकार की ओर से सीबीटी के लिए एजेंसी फाइनल कर ली गई है।

यह एक विश्वसनीय एजेंसी है। उन्होंने कहा कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही अगली भर्तियों को करवाया जाएगा।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।