जोगिन्दरनगर : लडभड़ोल क्षेत्र के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंडोल में वीरवार को वार्षिकोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया. वार्षिकोत्सव की अध्यक्षता जोगिन्दरनगर विधानसभा हल्के के विधायक प्रकाश राणा ने की. विधायक प्रकाश राणा ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों के लिए यह दिन बड़ा ही अहम होता है. बच्चों को इस दिन का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार रहता है.विधायक प्रकाश राणा ने ट्रस्ट के माध्यम से स्कूल के लिए वाटर कूलर प्रदान किया गया वहीँ स्कूल के गेट और स्टेज निर्माण के लिए तीन लाख रुपए की राशि प्रदान की.
हुआ भव्य स्वागत
मुख्य अतिथि का स्कूल पहुँचने पर विद्यालय स्टाफ, प्रबंध समिति और स्कूली बच्चों ने भव्य स्वागत किया. स्कूल के प्रधानाचार्य ब्रजलाल ने मुख्यअतिथि को शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.
प्रधानाचार्य ने पढ़ी वार्षिक रिपोर्ट
स्कूल के प्रधानाचार्य ने स्वकूल की वर्ष भर की गतिविधियों की रिपोर्ट पढ़ कर सुनाई . उन्होंनें वर्ष भर की गतिविधियों के साथ साथ विद्यालय की समस्याओं से भी अवगत करवाया.
इस दिन का रहता है बच्चों को इंतज़ार
विधायक प्रकाश राणा ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों के लिए यह दिन बड़ा ही अहम होता है. बच्चों को इस दिन का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार रहता है.वार्षिकोत्सव वर्ष भर की गतिविधियों का लेखा -जोखा होता है ये दिन. पढ़ाई के अलावा बच्चों को खेलकूद के साथ अन्य गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए. वर्ष भर की उपलब्धियों के लिए इस दिन होनहारों को इनाम देकर सम्मानित किया जाता है ताकि अन्य बच्चों को भी प्रेरणा मिल सके.
नशे से रहें दूर
विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि स्कूली बच्चे नशे जैसी बुराई से दूर रहें. नशा परिवार को पूरी तरह से तबाह कर रख देता है. बच्चे वार्षिक परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत करें. विधायक ने बच्चों से आह्वान किया कि वे मेहनत व लग्न से वार्षिक परीक्षाओं के लिए तैयारी करें.
स्टेज व गेट निर्माण के लिए दी 3 लाख की राशि
विधायक प्रकाश राणा ने ट्रस्ट के माध्यम से स्कूल के लिए वाटर कूलर प्रदान किया गया वहीँ स्कूल के गेट और स्टेज निर्माण के लिए तीन लाख रुपए की राशि प्रदान की.बच्चों के द्वारा पेश किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए विधायक ने 21 हजार की राशि प्रदान की.
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य संजीव शर्मा, समस्त प्रबंध समिति और स्कूल के स्टाफ के अलावा गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.