मंडी : हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में एक विदेशी पर्यटक की मौत का समाचार मिला है। यह घटना मंडी जिला के तहत आते द्रंग क्षेत्र में घटी है। जहां यह विदेशी पर्यटक ट्रैकिंग पर निकला था।
मृतक पर्यटक की पहचान गड कर्मी (61) पुत्र स्व. मेनाचेम निवासी 526 रीड ड्राइव, डेविस सीए 95616 अमरीका के रूप में हुई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल पहुंचाया है।
पुलिस के अनुसार गड कर्मी अपनी पत्नी अलीशा कर्मी और अन्य 4 लोगों के साथ कुल्लू से द्रंग के इलाका उत्तरशाल क्षेत्र के ऊंचाई वाले जोत हाथीमत्था की तरफ ट्रैकिंग पर निकले थे, जहां गड कर्मी अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पधर पुलिस के 6 जवानों की टीम ने पहाड़ी पर रेस्क्यू कर पर्यटक का शव कुल्लू पहुंचाया। बताया जा रहा है कि गड कर्मी अपनी पत्नी अलीशा के साथ लंबे समय से गांधीनगर कुल्लू में ही रह रहा था।
बीते मंगलवार को दल ट्रैकिंग पर निकला था। जहां ऊंचाई वाले जोत में गड कर्मी की मौत हो गई। कुल्लू सीएमओ ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा की शब को पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू लाया गया है।