मौसम में हुए सुधार को देखते हुए हिमाचल सरकार ने स्कूल की छुट्टियों को लेकर फैसला ले लिया है। बारिश से हुए नुकसान के बाद सात सितंबर तक शिक्षा मंत्री ने शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया था, लेकिन अब सोमवार से प्रदेशभर में शिक्षण संस्थान और आंगनबाड़ी केंद्र पहले की तरह खुल जाएंगे।
तकनीकी शिक्षण संस्थान आईटीआई, फार्मेसी कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज इत्यादि भी खुल जाएंगे। प्रदेश विश्वविद्यालय कैंपस के अलावा कृषि और बागबानी विश्वविद्यालय भी रूटीन की तरह काम करेंगे। स्कूल की छुट्टियों को लेकर रविवार शाम को फिर एक फेक नोटिफिकेशन वायरल हो गई।
इसको शिक्षा सचिव की ओर से जारी किया गया था। इसमें सात सितंबर तक की छुट्टियों को बढ़ाकर 15 सितंबर तक कर दिया गया था।
इसके बाद शिक्षा सचिव राकेश कंवर ने बताया कि इस बारे में साइबर सैल को मामला भेजा जा रहा है, ताकि इस शरारत का पता किया जा सके। सरकार ने इस घटना का संज्ञान लिया है और कड़ी कार्रवाई होगी।
हायर ग्रेड-पे पर मुख्यमंत्री लेंगे फैसला
वहीँ हायर ग्रेड-पे के मामले में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू फैसला लेंगे। शनिवार को वित्त विभाग द्वारा जारी की गई अधिसूचना को लेकर मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में आया है।
इसके बाद उम्मीद है कि सोमवार को सीएम सुक्खू इस मसले को लेकर चर्चा करेंगे। हमीरपुर से रविवार देर शाम मुख्यमंत्री वापस शिमला लौटे।
वह सोमवार को शिमला में ही होंगे और शिमला में उनसे विभिन्न कर्मचारी संगठनों के नेता मुलाकात करेंगे। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री इस मामले को लेकर वित्त विभाग व अन्य अधिकारियों के साथ भी बातचीत करेंगे, ताकि इस मामले को सुलझाया जा सके।
कर्मचारी महासंघ के अलग-अलग गुटों ने सोमवार को मुख्यमंत्री से मिलकर इस मामले में हस्तक्षेप करने की बात कही है।