जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत तरैम्बली, कोलंग और खुड्डी पंचायत के लोगों ने सरकार से जोगिन्दरनगर से खुड्डी वाया तरैम्बली चलाने की मांग की है. क्षेत्र के लोगों ने विधायक प्रकाश राणा को प्रार्थना पत्र के माध्यम से मांग की है कि जोगिन्दरनगर से खुड्डी वाया तरैम्बली चलने वाली बस में हो रही ओवरलोडिंग के कारण स्कूली और कालेज के छात्रों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है इस लिए इस रूट पर एक और बस सेवा शुरू की जाए.
ओवरलोडिंग से मिलेगा छुटकारा
गौर हो कि बसों की ओवरलोडिंग के कारण अनेक दुर्घटनाएं हो रही हैं जिसपर सरकार ने भी ओवरलोडिंग के खिलाफ सख्त फैसला लिया है. सरकार का यह कदम स्वागत योग्य है.
खुड्डी से चलते ही बस हो जाती है ओवरलोड़
जानकारी के अनुसार खुड्डी से जोगिन्दरनगर चलने वाली बस तरैम्बली पंचायत तक पहुँचते पहुँचते ओवरलोड़ हो जाती है जिससे लोगों को 7 किलोमीटर दूर पैदल चलकर मकरीड़ी से बस मिलती है. ख़ास कर स्कूल और कालेज के विद्यार्थियों को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
विधायक से मिला था प्रतिनिधिमंडल
क्षेत्र के लोगों ने विधायक प्रकाश राणा को प्रार्थना पत्र के माध्यम से मकरीड़ी में उप तहसील के उद्घाटन के समय बस चलाने हेतु एक ज्ञापन दिया था. लोगों का कहना है कि विधायक महोदय इस रूट पर जल्द से जल्द एक अतिरिक्त बस चलाने के लिए विभाग को आदेश दें. स्थानीय पंचायत के निवासियों ने सरकार से मांग की है कि जोगिन्दरनगर से सुबह 7 बजे बस चले जो वाया तरैम्बली होकर खुड्डी तक जाए तथा खुड्डी से सुबह 9 बजे जोगिन्दरनगर के लिए वाया तरैम्बली चलाई जाए ताकि स्थानीय पंचायतों के लोगों को आने जाने में कोई असुविधा न हो.