कुल्लू-मनाली में बारिश, रोहतांग में बर्फबारी

कुल्लू- मनाली :  येलो अलर्ट के बीच शनिवार को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, मनाली और भुंतर में झमाझम बारिश हुई। रोहतांग सहित ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी होने से घाटी में ठंडक बढ़ गई है।

राजधानी शिमला में बादल छाए रहने के साथ हल्की धूप खिली। शिमला में भी रात करीब 8 बजे हल्की बारिश शुरू हुई। वहीं, हमीरपुर जिले में दिनभर भीषण गर्मी के बाद शनिवार शाम ठंडी हवाएं चलने से मौसम सुहावना हो गया।

शाम करीब साढ़े पांच बजे तेज हवाओं के साथ घने बादल छाए रहे। वहीं कई जगह बूंदाबांदी हुई। इससे लोगों को गर्मी से निजात मिली।

बीते दो दिनों में तापमान में बढ़ोतरी हो रही है, जिससे दिन के समय लोगों को घर बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने रविवार को प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है।

1 जून तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में 30 मई से 1 जून तक मौसम साफ रहेगा। मध्य और उच्च पर्वतीय आठ जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में एक जून तक बारिश होने की संभावना जताई गई है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।