AAP की हिमाचल के लिए 6 और गारंटियों की घोषणा, जानिए क्या है यह 6 गारंटियां

आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी में केजरीवाल की छह और गारंटियों की घोषणा करके चुनावी शंखनाद कर दिया है। रोजगार गारंटी, व्यापारियों एवं पर्यटकों के लिए गारंटी, भ्रष्टाचार मुक्त गारंटी, पंचायत गारंटी, तीर्थ यात्रा गारंटी, बागवानों और किसानों के लिए गारंटी का एलान करने के साथ ही आम आदमी पार्टी ने भरोसा जीतने का अभियान शुरू कर दिया है।

फ़ोटो: अमर उजाला

शुक्रवार को मंडी के कांगणी स्थित सांस्कृतिक भवन के सभागार में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आगामी गारंटियों के बारे में घोषणा की। उन्होंने कहा कि शिमला, ऊना और कांगड़ा में चार गारंटियों की घोषणा की जा चुकी है। अब मैं रोजगार गारंटी, व्यापारियों एवं पर्यटकों के लिए गारंटी, भ्रष्टाचार मुक्त गारंटी, पंचायत गारंटी, तीर्थ यात्रा गारंटी, बागवानों और किसानों के लिए गारंटी का एलान करने आया हूं।

रोजगार की गारंटी

मनीष सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी रोजगार की गारंटी देगी। छह लाख सरकारी नौकरियां सृजित की जाएंगी। हर बेरोजगार को रोजगार मुहैया करवाया जाएगा। जब तक नौकरी नहीं मिलती तब तक हर बेरोजगार को तीन हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। पेपर लीक कानून बनाकर सख्त सजा का प्रावधान किया जाएगा। नौकरियों की भर्ती में सिफारिश और भ्रष्टाचार को खत्म किया जाएगा।

व्यापारियों और पर्यटन के लिए गारंटी

सिसोदिया ने व्यापारियों और पर्यटन के लिए गारंटी को लेकर कहा कि हिमाचल के कारोबारियों के लिए भय का वातावरण खत्म किया जाएगा। रेडराज और भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाई जाएगी। वैट एमनिस्टी स्कीम लाई जाएगी, जिसमें छह माह के अंदर वैट रिफंड दिलवाया जाएगा। हर क्षेत्र के व्यापारी को प्रतिनिधित्व देकर एडवाइजरी बोर्ड बनाया जाएगा और हिमाचल के व्यापारियों को सरकार में भागीदार बनाया जाएगा। टूरिज्म इंडस्ट्री से संबंधित कार्यों के स्वीकृति के लिए सिंगल विंडो सिस्टम बनाया जाएगा।

हिमाचल को भ्रष्टाचार से पूरी तरह से मुक्त करने की गारंटी

उन्होंने कहा कि दिल्ली की तरह हिमाचल को भ्रष्टाचार से पूरी तरह से मुक्त किया जाएगा। किसी भी सरकारी दफ्तर में काम करवाने के लिए आपको नहीं जाना पड़ेगा। दिल्ली की तरह एक फोन नंबर जारी होगा। आप उस पर फोन करके काम बताओ। सरकारी कर्मचारी आपके घर आकर काम करके जाएगा। आपको किसी को रिश्वत देने की जरूरत नहीं।

बागवानों और किसानों के लिए गारंटी

किसानों बागवानों को भी गारंटी मिलेगी। फसलों का उचित न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किया जाएगा। खाद, बीज और कीटनाशक में सब्सिडी प्रदान की जाएगी। उत्पाद के भंडारण, प्रोसेसिंस और बिक्री के लिए मंडी, कोल्ड स्टोरेज यूनिट का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही सेब की पैकिंग के लिए पैकेजिंग मैटेरियल पेटी और ट्रे स्थानीय स्तर पर तैयार कर सस्ते दामों में उपलब्ध कराई जाएगी। इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर भी उपस्थित रहे।

पत्नी के कपड़ों की अलमारी का ताला तक खोला गया, सीबीआई, ईडी से डरता नहीं : सिसोदिया

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंडी में केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हल्ला बोला। कहा कि सीबीआई और ईडी से डरने वाला नहीं हूं। सीबीआई रेड के दौरान मेरी पत्नी के कपड़ों की अलमारी का ताला तक खोला गया। लॉकर भी खोले गए, लेकिन लॉकर में चांदी के चम्मच के सिवाय कुछ नहीं मिला। यह वह चम्मच है, जिससे अपने बेटे को पानी पिलाता था। मुझे हर तरह से डराने की कोशिश की गई। दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने का प्रलोभन दिया गया, लेकिन मैं अडिग रहा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा ने 70 सालों में कुछ नहीं किया है। केजरीवाल जो कहते हैं, वह करके दिखाते हैं। दिल्ली की जनता को जो गारंटी दी गई, उन्हें पूरा किया गया है। अब पंजाब में भगवंत मान सरकार ने 5 महीने में ही हर गारंटी को पूरा करके दिखाया है। हिमाचल में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर हर गारंटी को पूरा किया जाएगा।

विधायक की पार्किंग बनाने के लिए तोड़ रहे स्कूल

सिसोदिया ने आरोप लगाया कि मंडी में सरकारी स्कूल तोड़कर मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण जयराम सरकार कर रही है। भाजपा के एक विधायक के रिश्तेदार की मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाने के लिए स्कूल को तोड़ रही है। आम आदमी पार्टी किसी भी कीमत पर स्कूल को तोड़ने नहीं देगी। स्कूल बचाने की लड़ाई हर कार्यकर्ता लड़ेगा। प्रदेश सरकार शिक्षा के नाम पर सौदेबाजी कर रही है। प्रदेश में ऐसी शिक्षा दी जा रही है कि पीएचडी करके युवा चपरासी की नौकरी मांग रहा है। विधायक की पार्किंग बनाने के लिए स्कूल को तोड़ना सरकार के लिए कलंक है।

पांच पांच साल राज किया जनता को कुछ नहीं दिया: मान

वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा के नेता चुनावों के समय हर बार एक मौका मांगते रहे हैं। हिमाचल की सियासत में पांच साल भाजपा और पांच साल कांग्रेस का डॉक्टर का रिवाज चल रहा है। इससे भ्रष्टाचार की बीमारी बढ़ गई है। अब इसे खत्म करो, आम आदमी पार्टी को मौका दो।

कहा कि कांग्रेस और भाजपा के चुनावी जुमलों पर भरोसा न करना। पंजाब में भाजपा, कांग्रेस और अकाली दल के विधायक लाखों की पेंशन ले रहे थे। जो 6 बार विधायक बन गया उसकी पेंशन 5 लाख हो रही थी। आप की सरकार बनने पर कई बार विधायक रहने की पेंशन बंद कर दी अब एक ही पेंशन मिलेगी।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।