टिकरू स्कूल के 5 खिलाड़ी राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए चयनित

जोगिन्दरनगर : पीएम श्री राजकीय कन्या स्कूल जोगिन्दरनगर और बॉयज स्कूल जोगिन्दरनगर में 2 नवम्बर से 5 नवम्बर तक आयोजित अंडर-19 छात्र एंव छात्राओं की जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शहीद प्रताप सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू के 5 खिलाड़ियों ने अपनी धाक जमाई है जिससे समस्त जोगिन्दरनगर क्षेत्र में ख़ुशी की लहर है।

यह क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है कि टिकरू स्कूल ने लगातार तीसरी बार मंडी जिला स्तरीय एथलेटिक्स की ट्राफी जीती है। पहले 2022 में विजेता रहा था। 2023 में फिर से विजेता रहा था और 2024 में उपविजेता रह कर क्षेत्र की शान बढ़ाई है।

डिप्टी डायरेक्टर हायर के साथ विजेता खिलाड़ी,साथ में हैं टिकरू स्कूल व गर्ल्स स्कूल के प्रधानाचार्य

इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्रदेश कांग्रेस सचिव जीवन ठाकुर ने किया व समापन की अध्यक्षता डिप्टी डायरेक्टर हायर सुशील शर्मा ने की। समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि ने विजेता खिलाड़ियों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया।

  • टिकरू स्कूल के 5 खिलाड़ियों में पहले छात्राओं के वर्ग में आस्था शर्मा ने डिस्कस थ्रो में स्वर्ण पदक जीता और राज्य स्तर के लिए चयनित हुई।
अध्यापकों के साथ विजेता खिलाड़ी
  • टिकरू का ही सक्षम शर्मा ने भी छात्र वर्ग में डिस्कस थ्रो में ही गोल्ड मेडल जीता।
  • वहीँ टिकरू स्कूल के छात्र अनीश ने जेवलिन में स्वर्ण पदक जीता।
  • वैभव मेहरा ने ट्रिपल जंप में स्वर्ण पदक जीता और जेवलिन में रजत पदक जीता।
  • वहीँ शिवा चौहान हाई जम्प में दूसरे स्थान पर रहा और राज्य स्तर के लिए चयनित हुआ।
खेल प्रमाण पत्र के साथ विजेता खिलाड़ी
  • ये सभी खिलाड़ी हमीरपुर के अणु में 7 नवम्बर से 9 नवम्बर तक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

इसके अलावा टिकरू स्कूल बॉयज एथलेटिक मीट के तहत जिला मंडी में रनर अप रहा है जिससे पूरे स्कूल में ख़ुशी का माहौल है।

टिकरू स्कूल की प्रधानाचार्या कमलेश कुमारी ने विजेता खिलाड़ियों उनके अभिभावकों व डीपीई और पीईटी को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु खिलाड़ियों को शुभ सन्देश दिया है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।