जोगिन्दरनगर में वन-वे मार्ग व्यवस्था के तहत जारी हुई ट्रैफिक सूचना

(DM मंडी के आदेशानुसार)
सभी नागरिकों, वाहन चालकों एवं दुकानदारों को सूचित किया जाता है कि जिला मजिस्ट्रेट मंडी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार मंडी–पठानकोट हाईवे से जोगिन्दरनगर–सरकाघाट रोड तक मार्ग को हल्के वाहनों (Light Motor Vehicles) हेतु एक-तरफ़ा (One Way) घोषित किया गया है।
🔸 1. मंडी–पठानकोट हाईवे → जोगिन्दरनगर–सरकाघाट रोड़
➡️ हल्के वाहनों के लिए वन-वे प्रवेश।
🔸 2. जोगिन्दरनगर–सरकाघाट रोड → केवल चार पहिया वाहनों (Four Wheelers) को पुराना मेला ग्राउंड तक पार्किंग हेतु प्रवेश की अनुमति। उससे आगे जाने की अनुमति नहीं।
🔸 3. दुपहिया वाहन (Two Wheelers)
➡️ दोनों दिशाओं में चलने की अनुमति है।
यह व्यवस्था जनहित, ट्रैफिक नियंत्रण, और पुराने मेला ग्राउंड क्षेत्र में भीड़ प्रबंधन के उद्देश्य से स्थायी रूप से लागू की गई है।
🚫 उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान किया जाएगा।
कृपया सभी वाहन चालक उपरोक्त वन-वे नियमों का पालन करें और ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग दें।
— SHO, पुलिस स्टेशन जोगिन्दरनगर