चौहार घाटी में बरसात के कारण हुए नुक्सान के बाद अभी तक 3 गाँव सड़क सुविधा से वंचित

पद्धर उपमंडल के तहत चौहारघाटी क्षेत्र की तरस्वाण पंचायत के समालंग, गढ़गाँव और द्रगड़ गांवों में गत 18 अगस्त की रात आई भीषण बारिश और बाढ़ के कारण मुख्य सड़क मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था जिसकी अभी तक मुरम्मत न होने के कारण लोग सड़क सुविधा से वंचित हैं।

मरीजों को पालकी में ले जाने को मजबूर तरस्वाण पंचायत के लोग

मरीजों को पालकी में ले जाने को मजबूर

इस वजह से तीनों गांव के लोग मोबाइल मेडिकल सुविधाओं से वंचित रह गए हैं और मरीजों को 3 किलोमीटर दूर पालकी से अस्पताल तक ले जाने पर मजबूर होना पड़ रहा है।

नकदी फसलें भी पीठ पर उठा रहे

इसके अलावा मटर, आलू, गोभी और मूली जैसी नकदी फसलों को भी ग्रामीण पीठ पर उठाकर बाजार तक पहुंचा रहे हैं। बार-बार प्रशासन को सूचित करने के बावजूद यहां कोई स्थाई मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया गया है।

ग्रामीणों में भारी रोष

स्थानीय लोगों का आरोप है कि शासन-प्रशासन और नेता केवल वादे करते हैं, लेकिन धरातल पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही। इस कारण ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है और यदि जल्द सड़कों की मुरम्मत नहीं हुई तो आगामी चुनावों में वे पूर्ण बहिष्कार करने की चेतावनी दे रहे हैं।

तुरंत हो समस्या का समाधान

स्थानीय जनता प्रशासन से समस्या का तुरंत संज्ञान लेकर स्थायी समाधान की मांग कर रही है ताकि उनका सामान्य जीवन पुन: सुचारू रूप से चल सके।