जोगिंदरनगर कालेज के 25 छात्रों ने किया आयुर्वेदिक फार्मेसी का भ्रमण

जोगिन्दरनगर : राजकीय महाविद्यालय जोगिन्दरनगर के रसायन विज्ञान विभाग के 25 छात्रों ने डॉ. अतुल और सुश्री आरती शर्मा के मार्गदर्शन में राजकीय आयुर्वेदिक फार्मेसी जोगिन्दरनगर का भ्रमण किया।

आयुर्वेदिक भवन में रसायन विज्ञान के विद्यार्थी

डॉ. इंदु बाला और एपीओ सुश्री नेहा ने छात्रों को आयुर्वेदिक दवाओं की निर्माण प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी। छात्रों ने आयुर्वेदिक फार्मास्युटिकल साइंसेज कॉलेज जोगिन्दरनगर का भी भ्रमण किया।

श्री सुरेश भंडारी ने आयुर्वेदिक दवाओं के परीक्षण के लिए उपयोग की जाने वाली विश्लेषणात्मक तकनीकों के बारे में विस्तार से बताया।

कॉलेज की प्रधानाचार्या प्रोफेसर निशा वैद्य ने कहा कि विज्ञान के छात्रों के लिए इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण उनके व्यावहारिक ज्ञान और वैज्ञानिक स्वभाव को बढ़ाने में मदद करते हैं।